डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन ने वॉयस ऑफ अमेरिका और अमरीकी सरकार से वित्‍तीय सहायता प्रसारकों के पत्रकारों को छुट्टी पर भेजा

डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन ने वॉयस ऑफ अमेरिका और अमरीकी सरकार से वित्‍तीय सहायता प्राप्‍त अन्य प्रसारकों के पत्रकारों को कल छुट्टी पर भेज दिया। इससे दशकों पुराने प्रसारण रुक गए। वॉयस ऑफ अमेरिका, रेडियो फ्री एशिया, रेडियो फ्री यूरोप और अन्य प्रसारकों के सैकड़ों कर्मियों को ईमेल से छुट्टी पर जाने की सूचना मिली। मेल में कहा गया है कि उन्‍हें अपने प्रेस परमिट और अन्‍य कार्यालय सामग्री जमा कर देने चाहिये।