भारत 2028 तक जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा: मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट

वैश्विक वित्तीय कंपनी मॉर्गन स्टेनली ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत 2028 तक जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में भारतीय अर्थव्यवस्था 35 खरब डॉलर की थी और अनुमान है कि 2026 तक यह 47 खरब डॉलर हो जायेगी।

मॉर्गन स्टेनली के अनुसार 2028 में भारत की अर्थव्यवस्था बढ़कर 57 खरब डॉलर हो जायेगी और वह जर्मनी से आगे निकल जाएगा । रिपोर्ट में यह भी  कहा गया है कि भारत दुनिया के सबसे अधिक मांग वाले उपभोक्ता बाजार के रूप में उभरा है और उसकी वैश्विक आर्थिक रैंकिंग में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि यह असाधारण बढ़ोत्‍तरी संयोग से नहीं बल्कि वर्षों के दूरदर्शी नेतृत्व और साहसिक आर्थिक सुधारों का परिणाम है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में पार्टी ने कहा है कि जबसे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कार्यभार संभाला है तब से बदलाव का दौर शुरू हो गया है। 

‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ जैसी पहल ने औद्योगिक नवाचार को प्रोत्‍साहित किया है जिसकी वजह से गांव विनिर्माण केन्द्रों और शहर संपन्न आर्थिक केन्द्रों में बदल गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *