अगरतला, 13 मार्च: नियमितीकरण समेत 6 सूत्री मांगों को लेकर निगम के भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध त्रिपुरा सफाई कर्मी संघ ने शहर में मार्च निकालकर नगर निगम में एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की है। जुलूस तुलसीवती स्कूल के सामने से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरा, जहां संघ के प्रतिनिधियों ने मेयर दीपक मजूमदार को मांग पत्र सौंपा।
आज पत्रकारों से बात करते हुए संघ के एक नेता ने बताया कि संघ ने सात मार्च को अगरतला नगर निगम के समक्ष श्रमिकों के हितों से संबंधित छह सूत्री मांगें रखने का निर्णय लिया था। लेकिन निगम ने बताया था कि प्रतिनियुक्ति भाजपा की जनसभा के बाद दी जाए। इसलिए आज शहर में विरोध मार्च निकालकर महापौर को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि सफाई कर्मचारी पिछले 25 वर्षों से काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक नियमित नहीं किया गया है। इसलिए एसोसिएशन की मांगों में कर्मचारियों को नियमित करना, उन्हें अन्य सरकारी कर्मचारियों के समान सुविधाएं प्रदान करना तथा छह सूत्रीय मांगें शामिल हैं।