पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुई मोंटेनेग्रो ने विश्वास मत खो दिया हैं जिससे उनकी सरकार को एक वर्ष से भी कम समय के कार्यकाल के बाद इस्तीफा देना पड़ा। पुर्तगाली संसद के अध्यक्ष जोस पेड्रो अगुइर-ब्रैंको ने बताया कि मोंटेनेग्रो की सरकार हार गई है। हालाकि उन्होंने इस मामले में बहुमत खोने का कोई आंक़डा पेश नही किया हैं।
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के पास 230 सीटों वाले सदन में केवल 80 सीटें थीं। मोंटेनेग्रो अब कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में काम करेगें।