केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय के अधीन एक समिति ने कल मुंबई में जूट मार्क इंडिया -जेएमआई योजना के अंतर्गत जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। इस का उद्देश्य कारीगरों, स्वयं सहायता समूहों, जूट विविध उत्पाद निर्माताओं, जिम्मेदार नागरिकों और अन्य हितधारकों को जेएमआई योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देना तथा जूट उद्योग में जमीनी स्तर के हितधारकों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था।
महाराष्ट्र के कपड़ा मंत्री संजय वामन सवाकरे ने अन्य बातों के अलावा जूट उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार और प्रचार पर जोर दिया।