प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल मॉरिशस के राष्ट्रीय दिवस पर होने वाले समारोह मे मुख़्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मॉरिशस को 12 मार्च, 1968 मे ब्रिटिश राज से आज़ादी मिली थी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि आज नेशनल डे के मौके पर होने वाली परेड के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल हो रही है।
श्री मोदी कल से शुरू हो रही अपनी दो दिन की मॉरीशस यात्रा के दौरान सामुदायिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर मॉरीशस में रहने वाले भारतीय मूल के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।
मॉरीशस में संस्कृत विद्यालय चलाने वाली सविता तिवारी को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भारत-मॉरीशस संबंधों में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि मॉरीशस में रहने वाले भारतीय मूल के लोग श्री मोदी के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।