प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर देश की महिलाओं को नमन किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर देश की महिलाओं को नमन किया है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने कहा कि सरकार ने हमेशा विभिन्‍न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्‍यम से महिलाओं को सशक्‍त बनाने का काम किया है। उन्‍होंने कहा कि आज उनके सोशल मीडिया पोस्‍ट का संचालन महिलाएं करेंगी, जो विविध क्षेत्रों में विशिष्‍ट उपलब्धियां हासिल कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने इस बारे में पहले ही उल्‍लेख किया था।