प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड के उत्तरकाशी पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मुखवा में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास का दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। श्री मोदी ट्रेक और बाइक रैली को रवाना करेंगे तथा हर्सिल में जनसभा को संबोधित करेंगे।
उत्तराखंड सरकार ने इस वर्ष शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम शुरू किया है। हजारों श्रद्धालु गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिरों के देवी-देवताओं के शीतकालीन प्रवास स्थलों के दर्शन कर चुके हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय अर्थव्यवस्था के साथ ही गृह प्रवास पर्यटन व्यापार में तेजी लाना है।
शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री की यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।