मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में आज दूर-दूर तक मध्यम से तेज वर्षा या बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में आज आंधी तूफान के साथ तेज वर्षा और बिजली चमकने के आसार हैं। मौसम विभाग ने आशंका व्यक्त की है कि रविवार से इस क्षेत्र में नए पश्चिमी विक्षोभ की आशंका है।
कोंकण और गोवा में बृहस्पतिवार तक तथा तटीय कर्नाटक में शुक्रवार तक उमस भरी गर्मी बनी रहेगी।