एनएचआरसी ने भुवनेश्‍वर के केआईआईटी में नेपाली छात्रा की कथित आत्‍महत्‍या के मामले में घटना स्‍थल पर जांच के निर्देश दिए

राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने ओडिशा के भुवनेश्‍वर में कलिंग औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान (केआईआईटी) में नेपाली छात्रा प्रकृति लम्साल की कथित आत्‍महत्‍या को लेकर घटना स्‍थल पर जांच के निर्देश दिए हैं। मामले की गंभीरता पर विचार करते हुए आयोग ने कानून पंजीयक और जांच विभाग के अन्‍य दो अधिकारियों को विश्‍वविद्यालय के घटना स्‍थल पर जांच करने का निर्देश दिया है। आयोग ने उन्‍हें जांच की रिपोर्ट को इस महीने की 10 तारीख तक जमा करने को कहा है। नेपाली छात्रा को विश्‍वविद्यालय में उत्‍पीड़न का सामना करना पड़ा था। विश्‍वविद्यालय के अधिकारियों ने छात्रा की शिकायत को अनसुना कर दिया जिस कारण छात्रा पिछले महीने 16 तारीख की रात आत्‍महत्‍या करने को बाध्‍य हुई।