जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू के सिविल सचिवालय में खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुख्यमंत्री ने आयोजन की तैयारियों और तारीखों को अंतिम रूप देने के बारे में पूछताछ की और आयोजकों को शुभकामनाएं दीं। जम्मू-कश्मीर खेल परिषद की सचिव नुजहत गुल ने बताया कि खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 गुलमर्ग में 9 से 12 मार्च तक आयोजित किये जाएंगे।
2025-03-04