इस्राइल और हमास ने सैकड़ों फलस्तीनियों को रिहा करने के लिए मृत बंधकों के शव सौंपने के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। हमास ने कल कहा कि उसके एक अधिकारी खलील-अल-हय्या के मिस्र दौरे पर इस समझौते पर सहमति बनी। इस समझौते से चार और मृत बंधकों के शव लौटाने और सैकड़ों कैदियों की रिहाई का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
शनिवार को इस्राइल ने छह सौ फलस्तीनी कैदियों की रिहाई टाल दी थी। इस्राइल का आरोप था कि हमास बंधकों की रिहाई के लिए उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहा है।