राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बिहार की राजधानी पटना में पटना चिकित्‍सा महाविद्यालय और अस्‍पताल के शताब्दी वर्ष समारोह में भाग लेंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज बिहार की राजधानी पटना में पटना चिकित्‍सा महाविद्यालय और अस्‍पताल के शताब्दी वर्ष समारोह में भाग लेंगी। समारोह का आयोजन पटना के बापू सभागार में होगा। राष्ट्रपति दोपहर 12 बजे महाविद्यालय के विद्यार्थियों और चिकित्‍सकों को संबोधित करेंगी। भारत और विदेश से इस प्रतिष्ठित संस्थान के कई चिकित्‍सक और पूर्व विद्यार्थी इस समारोह में शामिल होंगे। राष्ट्रपति की यात्रा के लिए पटना में सुरक्षा के कडे प्रबंध किये गये हैं।