अगरतला, 24 फरवरी: छह विभागों में विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा के माध्यम से 315 लोगों की भर्ती करने का निर्णय लिया गया है। परिवहन मंत्री सुशांत चौधरी ने आज कैबिनेट बैठक के बाद सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन में यह खबर दी।
संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि वन विभाग के अंतर्गत 104 वनपालों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, वित्त विभाग के अंतर्गत 140 अंकेक्षक पदों तथा सहकारिता विभाग के अंतर्गत 30 अंकेक्षक अन्वेषक एवं सांख्यिकी अन्वेषक (समूह ग) पदों पर नियुक्ति का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षाओं में पीआरटीसी अनिवार्य है।
उन्होंने यह भी बताया कि कैबिनेट की बैठक में समाज कल्याण एवं समाज शिक्षा विभाग की पहल पर विभाग के अंतर्गत 34 पर्यवेक्षक पदों पर नियुक्ति का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा पर्यटन विभाग में दो अपर डिवीजन क्लर्क तथा तीन सीधी ग्रुप डी पदों पर पदोन्नति के आधार पर नियुक्ति करने तथा स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत बायोमेडिकल इंजीनियर के दो पदों पर नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया है।