प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश, बिहार और असम का तीन दिन का दौरा आज से शुरु हो रहा है। वे आज मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में, बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे। इस कैंसर अस्पताल में मुफ्त इलाज होगा। श्री मोदी भोपाल में दो दिन के वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का भी उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री सोमवार को बिहार के भागलपुर जाएंगे। वे पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे और बिहार में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण भी करेंगे। इससे देशभर के 9 करोड़ सात लाख से अधिक किसानों को 21 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक का सीधा लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी झुमोइर बिनंदिनी कार्यक्रम के लिए गुवाहाटी जाएंगे। यह कार्यक्रम असम में चाय उद्योग और औद्योगीकरण के 200 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है। श्री मोदी मंगलवार को गुवाहाटी में असम में निवेश और बुनियादी ढांचा सम्मेलन के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे।