इंग्‍लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने परिवार के साथ नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की

इंग्‍लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कल नई दिल्‍ली में अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की। सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने कहा कि उन्‍होंने श्री सुनक के साथ कई विषयों पर महत्‍वपूर्ण बातचीत की। उन्‍‍होंने यह भी कहा कि श्री सुनक भारत के अच्‍छे मित्र हैं और वे दोनों देशों के संबंध मजबूत करने के पक्षधर हैं।

https://x.com/narendramodi/status/1891885002318614595?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1891885002318614595%7Ctwgr%5Ed950aa39e216cb4da7ac70e8277845d9f7480578%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newsonair.gov.in%2Fhi%2Fformer-prime-minister-of-england-rishi-sunak-along-with-his-family-met-prime-minister-narendra-modi-in-new-delhi%2F