रूस के ड्रोन ने बंद पड़े चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र के विकिरण रोकथाम केन्‍द्र को क्षति पहुंचाई: व्‍लादिमीर जेलेंस्‍की

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर जेलेंस्‍की का कहना है कि रूस के एक ड्रोन ने बंद पडे चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र के विकिरण रोकथाम केन्‍द्र को काफी क्षति पहुंचाई है।

हालांकि, जेलेंस्‍की और संयुक्‍त राष्‍ट्र परमाणु ऊर्जा निगरानी संस्‍था ने इस बात की पुष्टि की है कि इस घटना के बाद विकिरण का स्‍तर सामान्‍य है। यह हमला ऐसे समय किया गया है जब अमरीका, यूक्रेन और यूरोप के अधिकारी यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बारे में चर्चा के लिए म्‍यूनिख पहुंचे हैं।

इस बीच रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता मारिया जखारोवा ने आरोप लगाया है कि पश्चिमी देशों से और अधिक हथियार तथा वित्तीय सहायता प्राप्‍त करने के लिए यूक्रेन ने ड्रोन हमले का बहाना बनाया है।