रेल तथा सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव आज बिहार में पश्चिम चंपारण ज़िले में बेतिया और कुमारबाग के बीच बने रेल ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे, बिहार की मंत्री रेणु देवी, भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल और जनता दल (यूनाइडेट) के सुनील कुमार भी उपस्थित करेंगे।
श्री वैष्णव बेतिया-पटना रेलखंड पर सिग्नलिंग व्यवस्था, इस मार्ग की परियोजनाओं और अमृत भारत स्टेशनों का जायजा लेंगे।
रेल मंत्रालय ने वित्तवर्ष 2025-26 में बिहार के लिए 10 हज़ार 66 करोड़ रुपए का रिकार्ड आवंटन किया है। रेल मंत्रालय ने बिहार के आर्थिक और ढांचागत विकास का आधार रेलवे को बनाने की योजना तैयार की है। राज्य में 98 अमृत भारत स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं और लगभग 90 हज़ार करोड़ रुपए की परियोजनाओं पर काम चल रहा है।