लेबनान में प्रधानमंत्री नवाफ सलाम के नेतृत्व में सरकार का गठन हो गया है। इसके साथ ही वर्ष 2022 से जारी गतिरोध भी समाप्त हो गया। राष्ट्रपति जोसेफ औन ने पिछली कार्यवाहक सरकार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और प्रधानमंत्री सलाम के नेतृत्व में सरकार गठन के आदेश पर हस्ताक्षर किए।
श्री नवाफ सलाम अनुभवी राजनयिक हैं और अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने इस्रायल और हिज़्बुल्ला के बीच हुए संघर्ष-विराम को लागू करने का वायदा किया है।
श्री नवाफ के मंत्रिमडल में आधे मंत्री ईसाई हैं और आधे मुस्लिम। इस बीच, सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, लेबनान की सीरिया से लगी सीमा के पास इस्राइल के ड्रोन हमले में छह लोग मारे गए हैं और दो अन्य घायल हैं।