मुंबई, 7 फरवरी : भारतीय रिजर्व बैंक बैंकिंग और भुगतान प्रणालियों में डिजिटल सुरक्षा बढ़ाने के लिए विभिन्न कदम उठा रहा है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने आज ये बड़ी बात कहा है। उन्होंने कहा, आरबीआई ने वित्तीय धोखाधड़ी से निपटने के लिए ‘.bank.in’ डोमेन की घोषणा की है, जो डिजिटल सुरक्षा उपायों का विस्तार करने की एक पहल है।
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा, “भारतीय रिजर्व बैंक भारतीय बैंकों के लिए ‘http://bank.in’ इंटरनेट डोमेन लागू करेगा। इस डोमेन नाम का पंजीकरण इस साल अप्रैल से शुरू होगा। इससे बैंकिंग धोखाधड़ी से बचने में मदद मिलेगी। इसके बाद पूरे वित्तीय क्षेत्र के लिए ‘http://fin.in’ डोमेन लागू किया जाएगा।”