संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अमरीका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी दलों के विरोध के कारण 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी तथा इस मुद्दे पर बहस की मांग की। कांग्रेस इस मुद्दे पर पहले ही स्थगन प्रस्ताव लेकर आई थी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह मामला एक बाहरी देश का है। उन्होंने विरोध जता रहे सदस्यों से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने की अपील की। लेकिन हंगामा जारी रहने और नारेबाजी के बीच अध्यक्ष ने निचले सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी। उधर, राज्यसभा में भी इसी मुद्दे को लेकर विपक्षी सदस्यों ने विरोध किया। हंगामा जारी रहने के कारण उपसभापति हरिवंश ने कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी।
2025-02-06