सरकार ने कहा है कि वर्ष 2031-32 तक देश में स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 874 गीगावॉट तक बढ़ाने की योजना है। ऊर्जा मंत्रालय में राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने राज्यसभा में कहा कि इसमें कोयला, लिग्नाइट और सौर, पवन तथा जलविद्युत जैसे नवीकरणीय स्रोतों सहित पारंपरिक स्रोतों से उत्पन्न बिजली शामिल है।
राज्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान में स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 462 गीगावॉट है और देश में बिजली की पर्याप्त उपलब्धता है।