राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज राष्ट्रपति भवन में वार्षिक उद्यानोत्सव का उद्घाटन करेंगी। इसके साथ ही राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान कल से आम जनता के लिए खुल जाएगा। यह उद्यान सोमवार को छोडकर बाकी दिनों में सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक खुला रहेगा। उद्यान में प्रवेश प्रेसिडेंट एस्टेट के द्वार संख्या 35 से होगा।
उद्यान में प्रवेश नि:शुल्क है। प्रवेश के लिए पोर्टल पर भी बुकिंग की जा सकती है। पता है – राष्ट्रपति भवन डॉट जी ओ वी डॉट इन।राष्ट्रपति की प्रेस उप-सचिव नाविका गुप्ता ने बताया कि अमृत उद्यान 30 मार्च तक खुला रहेगा।