अगरतला, 1 फरवरी: 2025 का बजट गरीबों, युवाओं, अन्नदाताओं और महिलाओं को सशक्त बनाने वाला बजट है। बजट समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद राजीव भट्टाचार्य ने आज केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।
इस अवसर पर श्री भट्टाचार्य ने कहा कि बजट में विकसित भारत और सबके विकास का विजन पूरी तरह प्रतिबिंबित हुआ है, जिसकी बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करते रहे हैं। बजट समाज के सभी वर्गों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह बजट राज्य के निर्माण में सहायक भूमिका निभाएगा। यह बजट गरीबों, युवाओं, अन्नदाताओं और महिलाओं को सशक्त करने वाला बजट है। यह बजट विकसित भारत के निर्माण के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया।