अमेरिकी-संसद में रो खन्ना के साथ ‘इंडिया कॉकस’ की सह-अध्यक्षता करेंगे रिच मैककॉर्मिक

अमरीका के डेमोक्रेटिक सांसद रो खन्ना ने कहा है कि रिपब्लिकन पार्टी के सांसद रिच मैककॉर्मिक अमेरिकी संसद में उनके साथ ‘इंडिया कॉकस’ की सह-अध्यक्षता करेंगे। इससे पहले, माइक वाल्ज़ इंडिया कॉकस के अध्‍यक्ष थे, जिन्‍हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अब अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्‍त कर लिया है।

    इंडिया कॉकस भारत और अमरीका के बीच संबंध मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस समूह में पहले एक सौ 18 अमरीकी सांसद थे, लेकिन अब इनकी संख्‍या बढ़कर 145 हो गई है।

श्री रो खन्‍ना ने कहा कि भारत के साथ मज़बूत भागीदारी अर्थव्‍यवस्‍था और राष्‍ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्‍वपूर्ण है। श्री मैककार्मिक ने कहा कि उन्‍हें अपने क्षेत्र में कड़ी मेहनत करने वाले भारतीय मूल के अमरीकी नागरिकों के साथ काम करने का अवसर मिला है और वे दोनों देशों के बीच संबंधों को मज़बूत करने के लिए काम करते रहेंगे।