महाकुम्‍भः सुरक्षा-व्‍यवस्‍थाओं की समीक्षा के लिए आज प्रयागराज जाएंँगे यूपी के प्रमुख-सचिव और पुलिस-महानिदेशक

उत्‍तर प्रदेश के प्रमुख सचिव और पुलिस महानिदेशक कल प्रयागराज में संगम पर हुई भगदड़ की घटना के बाद आज महाकुम्‍भ में सुरक्षा व्‍यवस्‍थाओं की समीक्षा के लिए प्रयागराज जाएंगे।

कल भगदड़ की घटना में तीस श्रद्धालुओं की मृत्‍यु हो गई थी और साठ घायल हो गए थे घायलों का स्‍थानीय अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।

हमारे संवाददाता ने बताया है कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गई है।