संसद के बजट-सत्र से पहले नई दिल्ली में सर्वदलीय-बैठक जारी

संसद के बजट सत्र से पहले आज नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक हो रही है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जे.पी. नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू, कांग्रेस के सांसद जयराम रमेश और गौरव गोगोई, तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्‍याय, समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव, बीजू जनतादल के सांसद सस्मित पात्रा और द्रविड मुनेत्र कडगम के सांसद टी.आर. बालू भाग ले रहे हैं।

इस बैठक के दौरान सरकार संसद-सत्र का निर्बाध संचालन सुनिश्चित करने में सभी राजनीतिक प‍ार्टियों को सहयोग करने को कहेगी।