अमरीका: ट्रंप प्रशासन ने 6 फरवरी तक त्‍यागपत्र देने वाले लाखों संघीय कामगारों को भुगतान स्‍वीकार करने का दिया प्रस्‍ताव

अमरीका में ट्रंप प्रशासन ने 6 फरवरी तक त्‍यागपत्र देने वाले लाखों संघीय कामगारों को भुगतान स्‍वीकार करने का प्रस्‍ताव दिया है। यह सुविधा विलंबित त्‍यागपत्र कार्यक्रम के जरिए इस्‍तीफा देने वालों को ही मिलेगी। इस प्रस्‍ताव को स्‍वीकार करने वालों को ही 30 सितंबर तक वेतन और अन्‍य लाभ मिल सकेंगे।

इस अभूतपूर्व पहल का उद्देश्‍य संघीय श्रमशक्ति को मुख्‍य धारा में शामिल करना है। संघीय कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में यह जानकारी दी गई है। ईमेल में यह चेतावनी भी दी गई है कि संघीय कामगारों के लिए निरंतर रोजगार की गारंटी नहीं होगी। यह कार्यक्रम सामान्‍य संघीय कर्मचारियों पर लागू होता है। इनमें उत्‍प्रवासन, डाक सेवा और राष्‍ट्रीय सुरक्षा संबंधी कार्यों से जुड़े कर्मी शामिल नहीं हैं।