भारतीय रेलवे ने 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रेल गति हासिल करने के लिए 23 हजार किलोमीटर से अधिक रेल पटरियों के उन्‍नयन की महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की

भारतीय रेल ने 23 हजार किलोमीटर से अधिक रेल पटरियों के उन्‍नयन की महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इससे रेलगाडियों की गति बढाकर 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक करने में सहायता मिलेगी।

इसके अतिरिक्‍त 54 हजार किलोमीटर से अधिक रेल पटरियों को रेलगाडियों की एक सौ दस किलोमीटर प्रति घंटे की गति के लिए उन्‍नत किया गया है। भारतीय रेल ने कहा है कि इससे विभिन्‍न क्षेत्रों में निर्बाध संपर्क सुनिश्चित किया जा सकेगा और रेलवे की परिचालन क्षमता बढ़ेगी।

रेल पटरियों के आधुनिकीकरण की इस प्रक्रिया में तीव्र गति की रेलगाडियां चलाने के लिए पटरियों  को मजबूत करने, सटीक रूप से जानकारी के आदान-प्रदान के लिए उन्‍नत सिग्‍नल प्रणाली को लागू करने और असुरक्षित जगहों पर बाड लगाने के काम शामिल हैं।

इससे सुरक्षा बढेगी और दुर्घटनाओं का जोखिम कम होगा। रेल मंत्रालय ने यह भी कहा है कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसम्‍बर के बीच अर्जित आय चार प्रतिशत बढी है।