वर्ष 2030 तक देश के सकल घरेलू उत्‍पाद में डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था का होगा 20 प्रतिशत योगदान

वर्ष 2030 तक देश के सकल घरेलू उत्‍पाद में 20 प्रतिशत योगदान डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था का होगा। यह बात इलेक्‍ट्रानिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा कल जारी एक रिपोर्ट में कही गई है। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022-23 में राष्‍ट्रीय आय में डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था का योगदान 11.74 प्रतिशत था, जो तेजी से बढ़ रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था से सबसे अधिक लाभान्वित होने वाला विकासशील देश होगा।