केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीआरएफ के स्‍थापना दिवस पर संगठन के कर्मियों को बधाई दी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल -एनडीआरएफ के स्‍थापना दिवस पर संगठन के कर्मियों को बधाई दी है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री शाह ने कहा कि एनडीआरएफ ने प्राकृतिक आपदाओं और अन्‍य संकटों के समय में लोगों का जीवन बचाया है और यह बल नागरिकों की सुरक्षा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक बन गया है। उन्‍होंने दूसरों का जीवन बचाने में बलिदान देने वाले एनडीआरएफ के शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी।