सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुख्‍य अभियुक्‍त विजय दास गिरफ्तार

फिल्‍म अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई में हुए हमले के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने मुख्‍य अभियुक्‍त विजय दास को मुंबई के पास ठाणे से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि पहले गिरफ्तार किए गए संदिग्‍धों को इस मामले से जुड़ा हुआ नहीं पाया गया। सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास पर चोरी की कोशिश में एक व्‍यक्ति ने उन पर चाकू से हमला किया था। डॉक्‍टरों ने पुष्टि की है कि सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं और उन्‍हें जल्‍दी ही छुट्टी दे दी जाएगी।