77वां थल सेना दिवस आज गर्व और उत्‍साह के साथ मनाया जा रहा है

77वां थल सेना दिवस आज गर्व और उत्‍साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पुणे के बॉम्‍बे इंजीनियरिंग ग्रुप ग्राउंड में भव्‍य परेड का आयोजन किया गया है। सेना प्रमुख जनरल उपेन्‍द्र द्विवेदी इस अवसर पर उपस्थि‍त रहेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज शाम गौरवगाथा कार्यक्रम में भाग लेंगे। पहली बार पुणे में सेना पुलिस कोर और महाराष्‍ट्र एनसीसी की महिला टुकड़ी के साथ थल सेना परेड का आयोजन किया जा रहा है। परेड में भारतीय सेना द्वारा प्रयुक्‍त हथियार और उपकरणों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।