राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लोहड़ी तथा मकर संक्रांति, पोंगल और माघ बिहू त्योहारों के लिए शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि ये त्योहार देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक हैं और सभी के जीवन में उत्साह तथा खुशियां लाते हैं।
उन्होंने कहा कि ये त्योहार देश के विभिन्न क्षेत्रों में विविध रूपों में मनाए जाते हैं और प्रकृति से जुड़े रहने का एहसास कराते हैं। इन त्योहारों पर लोग पवित्र नदियों में पवित्र स्नान करते हैं और इन अवसरों पर दान-पुण्य करते हैं।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि ये त्यौहार हमारे देश के विविध परिदृश्यों में अनूठे ढंग से मनाए जाते हैं और ये त्यौहार फसल के मौसम का सम्मान करने की देश की सदियों पुरानी परंपरा का प्रतिनिधित्व करते हैं। उपराष्ट्रपति ने कामना की कि लोहड़ी और माघ बिहू की पवित्र लपटें सभी विपत्तियों को दूर कर दें। मकर संक्रांति की उड़ती पतंगें नागरिकों के दिलों को उल्लास से भर दें और पोंगल की पारंपरिक मिठास उत्सव और खुशी के पल लेकर आए।