अगरतला, 9 जनवरी: दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कल रात कैलाशहर डाक बंगला क्षेत्र में हुई दुर्घटना के बाद तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। इस बीच, खबर मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। अग्निशमन कर्मियों ने घायलों को बचाया और उन्हें उनकोटी जिला अस्पताल पहुंचाया।
घटना की रिपोर्ट के अनुसार, संजीव मजूमदार नामक व्यक्ति बीती रात बाइक पर कैलाशहर की ओर से आ रहा था। जैसे ही हम डाक बंगले के पास पहुंचे, दूसरी दिशा से आ रही एक बाइक से हमारी टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर सवार सेजुआन अली और उस्मान अली जमीन पर गिर पड़े। घटना की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना कैलाशहर अग्निशमन विभाग को दी गई, विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तीनों घायल युवकों को घटनास्थल से निकालकर उनकोटी जिला अस्पताल पहुंचाया।