अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन दो दिन की भारत यात्रा पर आज नई दिल्ली आ रहे हैं। वे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से मुलाकात करेंगे। श्री सुलिवन अजीत डोभाल के साथ अंतरिक्ष, रक्षा और रणनीतिक प्रौद्योगिकी सहयोग तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साझा सुरक्षा प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे।
श्री सुलिवन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- आई.आई.टी. दिल्ली में उद्यमियों से मिलेंगे और नवाचार तथा उभरती प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग मज़बूत करने पर चर्चा करेंगे।