प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दिल्ली में 12 हज़ार 200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच लगभग 4 हज़ार 600 करोड़ की लागत से बने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर के खण्ड का उद्घाटन भी करेंगे। श्री मोदी साहिबाबाद स्टेशन से न्यू अशोक नगर स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा करेंगे।
वे दिल्ली मेट्रो के लिए जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच लगभग 1200 करोड़ रुपये लागत वाले तीन किलोमीटर रेलखंड का उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी साढ़े 26 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली रेलखण्ड की आधारशिला रखेंगे। वे रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान की आधारशिला भी रखेंगे।