भारत और ईरान ने चाबहार बंदरगाह, कृषि सहयोग, व्यापार और आर्थिक मुद्दों तथा सांस्कृतिक और जनसम्पर्क सहित समूचे द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की है। भारत-ईरान विदेश कार्यालय की 19वीं सलाहकार बैठक कल नई दिल्ली में हुई। विदेश सचिव विक्रम मिसरी और ईरान के उप-विदेश मंत्री माजिद तख्त रेवांची ने बैठक की सह-अध्यक्षता की।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि बातचीत में अफगानिस्तान, पश्चिम एशिया और दक्षिण कॉकस सहित सभी क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत हुई। विदेश सचिव ने अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण और आर्थिक विकास में सहयोग के लिए चाबहार बंदरगाह के महत्व पर बल दिया। दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र, ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन सहित बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस दौरान डॉक्टर रेवांची ने विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय और वर्तमान क्षेत्रीय चुनौतियों पर विचार-विमर्श हुआ। दोनों पक्ष, दोनों देशों के बीच सहयोग मजबूत करने के लिए उच्चस्तरीय आदान-प्रदान में तेजी लाने पर भी सहमत हुए।