अगरतला, 3 जनवरी: बक्सनगर रोड पर एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसा खराब सड़क की वजह से हुआ.
घटना की जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह बक्सनगर-सोनामुरा रोड के कुलुबारी इलाके में एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फैजल हक नाम का एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग उसे सोनामुरा अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों की शिकायत है कि सड़क की खराब हालत के कारण इस इलाके में दुर्घटनाएं हो रही हैं. जिसे लेकर सोनामुरा के आम लोगों में बेहद गुस्सा व्याप्त है.