अगरतला, 31 दिसंबर: एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी बाइक से जा टकराई। बाइक पूरी तरह मुड़ गयी थी. हादसे में बाइक सवार को मामूली चोटें आईं। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना की विस्तृत जानकारी में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को आज दोपहर में सूचना मिली कि कमालपुर अस्पताल रोड पर एक दवा दुकान के सामने एक कार दुर्घटना हुई है. आज दोपहर TR01CA0749 नंबर की एक कार अनियंत्रित होकर मार्केट कर्मचारी कौशिक दास की बाइक पर चढ़ गई। उस कार के मालिक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ताराशंकर आचार्य हैं. बाइक सवार को मामूली चोटें आईं। लेकिन एक हादसे में उनकी बाइक पूरी तरह से मुड़ गई.