अगरतला, 30 दिसंबर: त्रिपुरा को नशा मुक्त बनाने में कलमचौरा थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस दिन संयुक्त बलों ने उत्तरी कलमचौरा क्षेत्र में छापेमारी कर लगभग 50 हजार गांजे के पेड़ों को नष्ट करने में कामयाबी हासिल की.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार सुबह मानिकनगर के रास्ते उत्तरी कलमचौरा इलाके में 4 गाजा बागानों पर छापेमारी की गई. बड़ी मात्रा में पेड़ नष्ट हो गए हैं. उन्होंने कहा, कलामचौरा थाने की पुलिस और 30 टीएसआर बलों के संयुक्त अभियान ने अवैध गाजा के पेड़ों को नष्ट करने में कामयाबी हासिल की है।
उन्होंने कहा कि उस अभियान में लगभग पचास हजार भांग के पौधे नष्ट किये गये थे.
FacebookTwitterEmailShare