विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आज से कतर की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आज से कतर की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्‍मद बिन अब्‍दुल रहमान बिन जसीम अल थानी के साथ बैठक करेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों को राजनीतिक, व्‍यापारिक, निवेश, ऊर्जा, सुरक्षा, सांस्‍कृतिक और लोगों के बीच संपर्क सहित द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्‍न पहलुओं की समीक्षा का अवसर मिलेगा। इसके अलावा परस्‍पर हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दों पर भी विचार विमर्श होगा।