अगरतला, 27 दिसंबर: शहीद वीर बालक दिवस के मद्देनजर आज त्रिपुरा प्रदेश भाजपा और बाराजला मंडल द्वारा एक रंगारंग जुलूस का आयोजन किया गया। इस दिन जुलूस चानमारी स्कूल से गुरुद्वारा चानमारी तक समाप्त हुआ.
इस मौके पर बाराजला क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. दिलीप दास, महिला मोर्चा अध्यक्ष मिमी मजूमदार और बाराजला मंडल अध्यक्ष राजीव साहा समेत अन्य मौजूद थे. पूर्व विधायक डॉ. दिलीप दास ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ”सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह के पांच और आठ साल के बच्चों की शहादत की याद में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है. केंद्र सरकार ने इसी साल 9 जनवरी को इस दिन की घोषणा की थी.
उन्होंने यह भी कहा कि जोरावर सिंह और फतेह सिंह मुगलों से युद्ध में वीरों की तरह शहीद हुए थे. प्रदेश भाजपा पार्टी उनकी याद में यह वीर बाल दिवस मनाती है।