उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड ने किसानों के मुद्दे का तेजी से समाधान करने का आह्वान किया है

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड ने किसानों के मुद्दे का तेजी से समाधान करने का आह्वान किया है। उन्‍होंने कहा कि हमारा कर्त्तव्‍य किसान और सैनिक को खुश रखना, उनको सम्‍मान देना और उनकी समस्‍याओं का समाधान होना चाहिए।

    उपराष्‍ट्रपति ने आज तेलंगाना के मेडक में आईसीआर-कृषि विज्ञान केंद्र के प्राकृतिक और जैविक किसान सम्‍मेलन 2024 को संबोधित करते हुए कहा कि किसान, देश की आत्‍मा है इसलिए उनकी समस्‍याओं का समाधान तुंरत किया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि कृषि और कृषि विकास पर पर्याप्‍त ध्‍यान नहीं दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि आईसीआर जैसे अनुसंधान संस्‍थानों का आकलन किया जाना चाहिए और आकलन का सबसे अच्‍छा तरीका -आत्‍म आकलन है। उन्‍होंने सरकार और अनुसंधान संस्‍थानों में वैज्ञानिकों से किसानों के कल्‍याण के लिए कोई तरीका सृजित करने का अनुरोध किया। कृषि उत्‍पादों के मूल्‍यवर्धन और विपणन से किसान समुदाय के बाहर रहने पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए श्री धनखड ने कहा कि किसान और उनके परिवार को भारत जैसी अर्थव्‍यवस्‍था में योगदान करने के तरीकों पर ध्‍यान देना चाहिए। इस अवसर पर श्री धनखड ने जैविक कृषि करने वाले किसानों से संवाद भी किया। राज्‍य के राज्‍यपाल जिष्‍णु देव वर्मा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *