पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयन्ती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल मध्य प्रदेश जाएंगे। वे खुजराहो में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे। यह देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना है। इससे मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सिंचाई की सुविधा मिलेगी, जिससे लाखों किसान परिवारों को लाभ होगा। इस परियोजना से क्षेत्र के लोगों को पेयजल की सुविधा भी मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे। वे एक हजार 153 अटल ग्राम सुशासन भवनों की आधारशिला भी रखेंगे। ये भवन स्थानीय स्तर पर सुशासन की दिशा में ग्राम पंचायतों के कार्य और जिम्मेदारियों के व्यावहारिक संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।