इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने कहा- हमास के कब्‍जे से बंधकों को छुड़ाने के लिए उसके साथ संघर्ष विराम के प्रयासों में प्रगति हुई

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने कहा है कि हमास के कब्‍जे से बंधकों को छुड़ाने के लिए उसके साथ संघर्ष विराम के प्रयासों में प्रगति हुई है। उन्‍होंने इस्राइली संसद नेसेट में अपने संबोधन में कहा कि समझौते के लिए अभी समय सीमा स्‍पष्‍ट नहीं है। इससे पहले कल इस्राइल के विदेश मंत्री गिडिओन सार ने एक बैठक में समझौते के कुछ बिंदुओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह चरणबद्ध और क्रमिक रूप से होगा।

इस्राइल के प्रवासी मामलों के मंत्री एमीचाई चिकली ने कहा कि दोनों पक्ष हाल के महीनों मे समझौते के करीब आ गए हैं। उन्‍होंने कहा कि इसका प्रारंभिक चरण मानवीय सहायता से संबंधित हो सकता है जिसमें संघर्ष विराम और कुछ बंधकों की रिहाई होगी। संघर्ष विराम कितना लंबा होगा इस पर सहमति नहीं बनना बातचीत के पिछले प्रयासों के नाकाम रहने का प्रमुख कारण रहा है। हमास के 7 अक्‍टूबर 2023 को दक्षिणी इस्राइल में हमले में एक हजार दो सौ से अधिक लोग मारे गए थे और लगभग दो सौ पचास लोगों का अपहरण कर लिया गया था। इस्राइल के आकलन के अनुसार उनमें से लगभग एक सौ इस्राइली और विदेशी बंधक अभी भी गजा में हमास के कब्‍जे में हैं जबकि दर्जनों बंधकों के मारे जाने की आशंका है। इस्राइल ने हमास के आक्रमण के जवाब में व्‍यापक सैन्‍य अभियान चलाया जिसके कारण गजा पट्टी का बडा हिस्‍सा मलबे में तबदील हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *