उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि कृषि क्षेत्र ग्रामीण विकास का आधार है और ग्रामीण परिदृश्य में बदलाव से ही देश के विकसित राष्ट्र बनने की राह आसान होगी। श्री धनखड़ ने नई दिल्ली में चौधरी चरण सिंह पुरस्कार, 2024 के विजेताओं के साथ बातचीत में कहा कि गांव की अर्थव्यवस्था तभी आगे बढ़ सकती है जब किसान और उनका परिवार विपणन, मूल्य संवर्धन और आत्मनिर्भर बनने के लिए मिलकर काम करें। उपराष्ट्रपति ने चौधरी चरण सिंह की उस असाधारण विरासत की सराहना की जिसमें उन्होंने ग्रामीण विकास, किसान कल्याण और समावेशी विकास पर जोर देने की बात कही थी।
श्री धनखड़ ने आर्थिक प्रगति का जिक्र करते हुए कहा कि भारत इस समय विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जापान तथा जर्मनी से आगे निकलकर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि किसी भी लोकतंत्र की सफलता के लिए अभिव्यक्ति और संवाद दोनों ही बड़ी जिम्मेदारी के साथ मिलकर आगे बढ़ने चाहिए। उन्होंने सांसदों में जवाबदेही का आह्वान करते हुए कहा कि सभी को जनता के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करनी चाहिए।