कार्मिक, जन-शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह आज नई दिल्ली में सुशासन पर राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। सभी मंत्रालयों और विभागों के कर्मचारी इस कार्यशाला में भाग लेंगे। डॉ. सिंह विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा स्वच्छता अभियान के चौथे चरण में अपनाए गए उपायों पर एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे और आकलन रिपोर्ट जारी करेंगे।
प्रशासनिक सुधार और जन शिकायत विभाग द्वारा सुशासन पर आयोजित यह चौथी राष्ट्रीय कार्यशाला होगी। प्रत्येक वर्ष 19 से 25 दिसंबर तक मनाए जाने वाले सुशासन सप्ताह के तहत इस कार्यशाला का आयोजन किया जाता है।
चौथे सुशासन सप्ताह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संदेश में कहा कि सुशासन राष्ट्र की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह पारदर्शी, कुशल और जवाबदेह प्रशासन उपलब्ध कराने का सशक्त माध्यम है, जो जन-कल्याण सुनिश्चित करता है।