पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कल उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में वन-रिपोर्ट 2023 का विमोचन किया। ताज़ा अनुमान के अनुसार, भारत का कुल वन और पौध-क्षेत्र 8 लाख 27 हज़ार वर्ग किलोमीटर से अधिक इलाक़े में फैला है जो देश के कुल क्षेत्रफल के 25 प्रतिशत से अधिक है।
रिपोर्ट के मुताबिक़, 2021 के मुकाबले, 2023 में वन-क्षेत्र में लगभ डेढ हज़ार वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है। श्री यादव ने बताया कि दावानल की जानकारी सही समय पर देने की उन्नत तकनीक के कारण वन प्रबंधन बेहतर हुआ है।
वन सर्वेक्षण रिपोर्ट हर दो साल पर जारी की जाती है। इसमें उपग्रह डेटा और फील्ड सर्वेक्षण के आधार पर देश के वन-क्षेत्र और पौध-क्षेत्र का व्यापक आकलन प्रस्तुत किया जाता है।