एनईसी की बैठक की आड़ में केंद्रीय गृह मंत्री राज्य में जर्जर संगठन को दुरुस्त करने आये हैं: जितेंद्र चौधरी

अगरतला, 21 दिसंबर: एनईसी के फंड से राज्य में प्रोमो फेस्टिवल और नशा मुक्ति केंद्र बनाए जा रहे हैं। दरअसल, एनईसी बैठक की आड़ में केंद्रीय गृह मंत्री राज्य में जर्जर बीजेपी संगठन को दुरुस्त करने आए हैं. लेकिन वह काम नहीं करेगा. विपक्ष के नेता जितेंद्र चौधरी ने आज पत्रकारों से मुखातिब होते हुए एनईसी की बैठक पर प्रतिक्रिया दी.


इस दिन मीडिया से बात करते हुए, श्री चौधरी ने कहा कि एनईसी को पूरे उत्तर पूर्वी क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक कार्यों को पूरा करने के लिए बनाया गया है। लेकिन अब प्रदेश में एसी के पैसे से प्रचार उत्सव, मेले और नशा मुक्ति केंद्र बनाये जा रहे हैं.
उन्होंने कटाक्ष किया कि केंद्रीय गृह मंत्री राज्य में जर्जर संगठन को दुरुस्त करने आये हैं. लेकिन अब ये किसी काम के नहीं रहेंगे. राज्य की जनता सब समझ गयी है. उन्होंने कहा कि वे लड़ने के लिए तैयार हो रहे हैं.